Thursday 15 November 2012

पंचायत रिसोर्स डायरी


Jharkhand Panchayat Women Resource Centre
SIRD, South Campus, Hehal, Ranchi- 834005, email - jpwrc4@gmail.com
विषय - पंचायत रिसोर्स डायरी के प्रकाशन हेतु डाटा भेजने संबंधी आग्रह। 

महाशय,
विदित है कि झारखंड में महिला पंचायत प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण के लिए राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार), यूनिसेफ (झारखंड), मंथन युवा संस्थान तथा झारखंड राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड पंचायत महिला रिसोर्स सेंटर की स्थापना की गयी है। इसका कार्यालय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, साउथ कैंपस, हेहल, रांची में स्थित है। झारखंड पंचायत महिला रिसोर्स सेंटर का विवरण http://jpwrc.blogspot.in पर देखा जा सकता है।  

वर्तमान में केंद्र एव राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य सरकारी विभागों/उपक्रमों की विभिन्न योजनाओं के अलावा निजी क्षेत्र द्वारा कारपोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी के तहत पंचायत सशक्तिकरण संबंधी विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान, पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान तथा पंचायत इमपावरमेंट एकाउंटिबिलिटी इन्सेंटिव स्कीम (Rajiv Gandhi Panchayat Sashaktikaran Abhiyan; Panchayat Mahila Evam Yuva Shakti Abhiyan; Panchayat Empowerment Accountability Incentive Scheme)  इत्यादि कार्यक्रमों को राज्य में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।

इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के आलोक में झारखंड पंचायत महिला रिसोर्स सेंटर द्वारा राज्य में पंचायती राज संबंधी प्रशिक्षण तथा क्रियान्वयन से संबंधित स्वयंसेवी संस्थाओं की जानकारी सहज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक पंचायत रिसोर्स डायरी का प्रकाशन प्रस्तावित है। 

अनुरोध है कि उक्त डायरी हेतु अपनी संस्था संबंधी विवरण निर्धारित प्रपत्र में 26 नवम्बर 2012 तक भेजने का कष्ट करना चाहेंगे। साथ में संस्था संबंधी कोई अनुलग्नक लगाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आपकी संस्था ने पंचायती राज संबंधी IEC material विकसित किये हों या सक्सेस स्टोरीज/ बेस्ट प्रेक्टिसेस हो तो उन्हें भेजना सार्थक होगा।

विवरण ई-मेल द्वारा jpwrc4@gmail.com पर भेजा जा सकता है। विवरण हेतु निर्धारित प्रपत्र संलग्न है।
धन्यवाद एवं शुभकामनाओं सहित


डा. विष्णु राजगढि़या
राज्य समन्वयक 
झारखण्ड पंचायत महिला रिसोर्स सेंटर
Jharkhand Panchayat Women Resource Centre
SIRD, South Campus, Hehal, Ranchi- 834005
email - jpwrc4@gmail.com 


Format for Panchayat Resource Diary (for JPWRC)

S.L
Particulars
1
Name of the organization
2
Year of establishment
3
Name of the contact person
4
Address for communication 
5
Email address & phone Numbers 
6
Website/Blog address
7
Operational areas
8
Brief details regarding experience and works on Panchayati Raj
9
Brief detail if any IEC material has been developed on Panchayati Raj
10
Success stories/ good practices on Panchayati Raj (if any)

No comments:

Post a Comment