Saturday 27 April 2013

पंचायत प्रशिक्षण और ग्राम योजना जरूरी: मधुकर गुप्ता

ग्राम योजना बनाने में मदद करेगा यूनिसेफ - जाब जकारिया
झारखंड की पंचायतों को पुरस्कार मिलना गर्व  - डा. राजीव 
आज ही शुरू करें अगले पुरस्कारों की तैयारी - आर. पी. सिंह 

....................................................
डा. विष्णु राजगढि़या

रांची दिनांक, 27 अप्रैल 2013 : राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता ने झारखंड में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण और ग्राम योजना निर्माण पर जोर दिया है। श्री गुप्ता आज टीआरआइ, मोरहाबादी में पंचायती राज दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुनियादी स्तर पर समग्र विकास मात्र सपना नही बल्कि हम सब का उद्देश्य है। विकास हेतु दृढ़ निश्चय एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य आवश्यक है, जिसमें पंचायतों की सहभागिता अनिवार्य है। ग्रामीण स्तर पर स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता से ही विकास सम्भव है। अधिकार के साथ दायित्व भी जुड़े होते हैं। पंचायती विकास हेतु पंचायतों को संसाधन भी जुटाने होंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन, अनुश्रवण इत्यादि पंचायत स्तर पर किए जाने हैं, इसके लिए पंचायतों के सशक्तिकरण एवं क्षमता विकास आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि राजीव गाँधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायतों को भवन, कम्प्यूटर अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने की योजना है। जिसके तहत क्षमता विकास हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को बुनियादी जानकारी दी जा चुकी है। उन्हें लेखा कार्य, कम्प्यूटर के संचालन इत्यादि में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। विभाग इसके लिए सुनियोजित कार्यक्रम तैयार कर रहा है। क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण हेतु राशि की कमी नही है, आवश्यकता है अच्छे ट्रेनिग माॅड्यूल बनाने की। गाँव के समग्र विकास का आधार पंचायत को बनना है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में पंचायतों के माध्यम से विकास के कार्य इस स्तर तक हों कि अन्य राज्य के लोग यहाँ के पंचायतों के कार्य प्रणाली को देखने झारखण्ड आएं। चार विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर शक्ति का विकेन्द्रीकरण किया जा चुका है, शेष विभाग भी इस हेतु प्रयासरत हैं।

पंचायती राज विभाग के सचिव डा. राजीव अरूण एक्का ने कहा झारखंड के धनबाद एवं देवघर जिले की पंचायतों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पंचायत सरकार महत्वपूर्ण अंग है। यह वह स्तर है जहाँ पर योजनाओं क्रियान्वयन किया जाना है। इसलिए पंचायतों को सशक्त करना जरूरी है।

सर्ड के निदेशक श्री आर. पी. सिंह ने कहा कि पंचायतों को सशक्तिकरण एवं क्षमता विकास हेतु सर्ड के माध्यम से अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को नई दिल्ली में अच्छे कार्य हेतु पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष पंचायती राज दिवस पर छह पुरस्कार झारखण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों को मिले हैं। अन्य पंचायतों से समय पर नाॅमिनेशन नहीं हो पाने के कारण और पुरस्कार नही मिल सके। जब तिथि निर्धारित है तो इसके लिए प्रयास पूर्व से ही आरम्भ कर दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम आज से ही ऐसे प्रयास शुरू कर दें ताकि अगले साल झारखंड को इससे भी ज्यादा पुरस्कार मिल सकें। सर्ड निदेशक ने बताया कि सर्ड, यूनिसेफ, महिला आयोग एवं मंथन युवा संस्थान की पहल पर सर्ड परिसर में झारखंड पंचायत महिला रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से खास तौर पर महिला पंचायत प्रतिनिधियों के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं।
राज्यपाल के सलाहकार श्री मधुकर गुप्ता ने सर्ड के इन कदमों की सराहना करते हुए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तीव्र गति से बढ़ाने की दिशा में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यूनिसेफ के झारखण्ड प्रभारी श्री जाब जकारिया ने ग्राम योजना बनाने पर जोर देते हुए इस दिशा में यूनिसेफ के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास के विभिन्न स्तर होते हैं। इनमें सामाजिक, आर्थिक एवं मानव विकास को महत्वपूर्ण माना जाता है। किसी भी विकास के लिए उससे संबंधित लोगों का सशक्तिकरण आवश्यक होता है। पंचायतें तभी सशक्त होंगे जब हर गांव, हर परिवार, हर महिला और हर पंचायत प्रतिनिधि सशक्त हो। श्री जकारिया ने कहा कि पंचायतों के सशक्तिकरण के तीन मापदंड को कार्य, कर्मी एवं कोष यानी तीन एफ के आधार पर देखा मापा जाता है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर का एक सत्ता विकेंदीकरण सूचकांक बनाया जाता है। पिछले साल झारखंड 21 वें नंबर पर था। लेकिन हाल के दिनों में पंचायतों को मिले अधिकारों तथा जल्द ही मिलने वाले अधिकारों के जरिये अगले वर्ष के सूचकांक में झारखंड काफी बेहतर कर सकता है।
श्री जकारिया ने कहा कि आम बोलचाल में लोग कहते हैं कि देश में तीन एम सबसे ज्यादा ताकतवर हैं- पीएम, सीएम और डीएम। लेकिन अब चैथा एक यानी जीएम यानी ग्राम पंचायत का मुखिया भी इन ताकतवर लोगों की सूची में आ चुका है।
श्री जकारिया ने पंचायतों के सशक्तिकरण में यूनिसेफ की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायतों के विकास के लिए हर गांव की अपनी विकास योजना बनाना बेहद जरूरी है। राज्य के सभी 35 हजार गांवों की ऐसी योजना बनानी  चाहिए। उन्होंने ऐसी योजनाओं को सार्वजनिक करने तथा इंटरनेट पर डालने का भी सुझाव दिया। श्री जकारिया ने कहा कि ग्राम योजना निर्माण के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण में राज्य सरकार की मदद करने के लिए यूनिसेफ तैयार है।

यूनिसेफ की न्युट्रिशन अधिकारी श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्राम, प्रखंड एवं जिला स्तर पर योजना निर्माण संबंधी अनुभवों पर चर्चा की। एडीशनल पीसीसीएफ श्री यू. आर. विश्वास ने वन प्रबंधन एवं लघु वन उपज संबंधी मामलों में पंचायतों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि कृषि एवं गन्ना विकास द्वारा पंचायतों को अधिकार सौंपे जाने के बावजूद जिले के अधिकारी इसे नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। इस पर पंचायती राज सचिव डाॅ राजीव अरुण एक्का ने पंचायतों को मिले अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में एक माह के भीतर एक विस्तृत एवं सर्वांगीण आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर पायस कार्यक्रम के तहत झारखंड के धनबाद एवं देवघर जिले को प्रोत्साहन राशि के बतौर कुल 1.16 करोड़ की राशि एवं पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार 24 अप्रैल को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित पंचायत दिवस पर दिया गया। आज रांची में समारोह के दौरान श्री मधुकर गुप्ता ने पुरस्कृत छह पंचायतों के प्रतिनिधियों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि का ड्राफ्ट सौंपा।

धनबाद जिला अन्तर्गत बारा अमोना पंचायत पलहारपुर पंचायत तथा देवघर जिला के गोमिया पंचायत को बारह-बारह लाख रूपये का पुरस्कार मिला है। पंचायत समिति निरसा, मधुपुर पंचायत समिति को बीस-बीस लाख रूपये तथा धनबाद जिला परिषद को चालीस लाख रूपये का पुरस्कार मिला है। इस राशि का उपयोग पंचायत के विकास हेतु किया जाना है।

कार्यक्रम का संचालन पंचायती राज विभाग के कंसल्टेंट श्री ओमप्रकाश एवं श्रीमती ऋचा ने किया। कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के पदाधिकारी श्री परमेश्वर भगत, श्री रामकुमार मंडल, श्री के.के.सिंह, श्री सलिल जी के साथ ही राज्य की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति के अध्यक्ष, जिला परिषद के अध्यक्ष तथा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment